Rajdulaari Song Lyrics In Hindi

Rajdulaari Lyrics in Hindi I Gopal Sharma I Rajendra Acharya I      

Himachali Songs Lyrics  के सभी दर्शकों को हमारा प्यार भरा नमस्कार !!

हम आज आपके लिए लेकर आए है Rajdulaari हिन्दी में, जो की एक Himachali Bhajan Song है। जिसको अपने मीठे सुरों से सजाया है Hansraj Raghuwanshi ने। गीत के बोल को Kamal Puthi  जी के द्वारा लिखा गया है Music दिया है Ricky T Giftrulars ने और Video Director किया है  One  Man Army ने।

Rajdulaari Song Credit:

 Song Title:

Rajdulaari

 Singer:

Hansraj Raghuwanshi

 Lyrics:

Kamal Puthi

 Music:

Ricky T Giftrulers

 Video:

One Man Army

 Music Lebel:

Hansraj Raghuwanshi


Rajdulaari Song Lyrics In Hindi

तू महलो में रहने वाली, मैं जोगी जात्ता धारी हूँ !
तेरा मेरा मैल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ !!

तू महलो में रहने वाली, मैं जोगी जात्ता धारी हूँ
तेरा मेरा मैल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ !!

पर्वत पे में करूँ गुज़रा, मेरा कोई घर बार न्ही !
व्यः करके मेरे संभले, सास्स ससुर का प्यार न्ही !!

तू सेझो पे सोने वाली आ, खटिया पालग निवास न्ही !
तू माँगेगी कहाँ से दूँगा, सीसा और सिंगार न्ही !!
तुझे छप्पन भोग की आदत हैं, मैं बिल्कुल पेट पुजारी हूँ !
तेरा मेरा मैल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ !!

तेरे प्यार में होई मैं दीवानी, अरे शंभू..
तेरे प्यार में होई मैं दीवानी !

तेरे प्यार में होई मैं दीवानी, अरे शंभू..
तेरे प्यार में होई मैं दीवानी !

तेरे प्यार में होई मैं दीवानी, अरे शंभू..
तेरे प्यार में होई मैं दीवानी !
तेरे प्यार में होई मैं दीवानी, अरे शंभू..
तेरे प्यार में होई मैं दीवानी !!

ब्रह्मा से तू व्यः करले, ब्राहमानी बन जवेगी !
इनडर से तू व्यः कार्वाले, इंद्राणी बन जवेगी !

विष्णु से तू व्यः करले, पत्रनी बन जवेगी !
मेरे संग में व्यः की हट से, तेरी हानि बन जागी !

तू राजा हिमानचल की लड़ली, मैं संशन बिहारी हूँ
तेरा मेरा मैल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ !!

तू महलो में रहने वाली, मैं जोगी जात्ता धारी हूँ
तेरा मेरा मैल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ !!

तू सोहनी में सुंदर ना हूँ, पिता घोत के भांगा हूँ !
जाता जुट भी काल घूट भी, मस्ती मे मस्त मलांगा हूँ !

रोज लड़ेगी तेरी सौतन, रखता सीष पे गंगा हूँ !
देख देख तेरा दूं निकलेगा, लिपटा है खि भुजनगा हूँ !

ना खाने को ना पीने को, नाम का शिव भंडारी हूँ !
तू महलो में रहने वाली, मैं जोगी जात्ता धारी हूँ !
तेरा मेरा मैल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ !!

महादेव शिव सई महेश्वर शंभू..
हर हर हर
शिव सई शंकर शम्बू..
सात सई शंकर शंभू.. !
कान्स न्ही रंग रास न्ही, केसे मॅन बहलावे गी !
ठंडी बर्फ पे सोना होगा, सर्दी में तू दर जाएगी !

हाथ में पढ़ जाएँगे छाले, हन का घोटा लावेगी !
मेरे पास कोई न्ही सवारी, तू पीहर केसे जवेगी !!

तेरे मॅन का कमल खिले ना, अर्ध पुरुष अर्ध नारी हूँ
तेरा मेरा मैल मिले ना,रहता मस्ता मलांगा हूँ !!

तू महलो में रहने वाली, मैं जोगी जात्ता धारी हूँ
तेरा मेरा मैल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ !!

तेरे प्यार में होई मैं दीवानी,अरे शंभू..
तेरे प्यार में होई मैं दीवानी !

तेरे प्यार में होई मैं दीवानी, अरे शंभू..
तेरे प्यार में होई मैं दीवानी !
तेरा मेरा मैल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ !!
में चुप होकर भी हर बात हूँ
में दिन होकर भी अंधेरी रात हूँ
तू चिंता मत कर मेरी गोरा
में दूर्र होकर भी तेरे साथ हूँ !!
में दूर्र होकर भी तेरे साथ हूँ .. !!


Post a Comment

0 Comments